बीजेपी की आईटी सेल को मात देने आ रही कांग्रेस की आईटी सेल!

347


अखिलेश अखिल

सच और झूठ के बीच अब फर्क करना और भी कठिन हो जाएगा। बीजेपी की आईटी सेल पहले से ही देश की राजनीति को भ्रमित करती रही है और अब उसका सामना करने के लिए कांग्रेस भी पूरी तैयारी के साथ आईटी सेल तैयार करने जा रही है। खबर के मुताबिक़ कांग्रेस इस योजना पर काफी खर्च करेगी और पांच लाख सदस्यों के साथ सोशल मीडिया वार को गतिमान करेगी। कहा तो यहाँ तक जा रहा है कि बीजेपी की आईटी सेल से अपनी जड़ों को कमजोर कर चुकी कांग्रेस अब बीजेपी की राजनीति को कुंद करने को तैयार है। लेकिन सबसे बड़ी बात है कि सोशल मीडिया के इस वार में मुद्दे की राजनीति कहाँ चली जाएगी ,कहना मुश्किल है।

सच तो यही है कि आज के युग में सोशल मीडिया की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है यह किसी से छुपा नहीं। अब कांग्रेस को समझ में आ चुकी है कि  सोशल मीडिया में अपनी पैठ नहीं होने की वजह से ही पार्टी को काफी नुकसान हुआ है और लोगों से दुराव भी। जबकि बीजेपी इसी प्लेटफार्म  जरिये अपनी झूठी राजनीति को आगे बढ़ाती गई। अब जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया वारियर्स तैयार करेगी ताकि विरोधियों को पस्त किया जा सके। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी की प्रॉपर आईटी सेल मौजूद है जो पार्टी के लिए अलग-अलग मुद्दों पर काम करती नजर आती है।डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कांग्रेस की उपस्थिति की बात करें तो भाजपा के मुकाबले यह कम है।  इस संबंध में इंडिया टुडे ने खबर प्रकाशित की है और अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सोमवार को कांग्रेस पार्टी एक हेल्पलाइन नंबर और एक डेडिकेटेड सोशल मीडिया पेज लांच करने का प्लान बना रही है।

खबर के मुताबिक अपने इस अभियान के लिए कांग्रेस पांच लाख सद सदस्यों को रिक्रूट करेगी। लगातार दो लोकसभा चुनावों की हार का मुंह देखने के बाद कांग्रेस पार्टी की समझ में ये आ चुका है कि सोशल मीडिया को नजरअंदाज करके आगे नहीं बढ़ा जा सकता है। यह ऐसा प्लेटफार्म है जो लोगों के ओपिनियन बनाने में एक बड़ी भूमिका अदा कर रही है। कांग्रेस के पास आने वाले दिनों में 5 लाख मेंबर होंगे जो देश के कोने-कोने में पार्टी का मैसेज पहुंचाने में लगाये जाएंगे। इस काम को जमीन पर उतारने के लिए पार्टी जल्द ही 50 हजार पदाधिकारियों को रिक्रूट करने का काम करेगी, जिनकी मदद के लिए बाकी 4.5 लाख सोशल मीडिया वारियर्स तैनात किये जाएंगे।

कांग्रेस के सूत्र के हवाले से इंडिया टुडे ने खबर दी है कि जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया पेज लॉन्च करने का काम किया जाएगा। इसपर सोशल मीडिया के लिए काम करने के इच्छुक लोगों का डेटा एकत्रति करने का काम किया जाएगा। पार्टी की सोशल मीडिया टीम में काम करने वाले पदाधिकारी ने बताया है कि एक बार सावधानीपूर्वक स्क्रूटनी के बाद उन लोगों के इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाएगा जिसके बाद उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

कांग्रेस के सूत्र ने आगे बताया कि कोरोना महामारी के वक्त कांग्रेस पार्टी के डिजिटल कैंपेन को कुछ सफलता मिली है। सोशल मीडिया- फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब आदि पर पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।  कांग्रेस पार्टी द्वारा ‘स्पीक्सअप’ नाम से एक कैंपेन शुरू किया गया था जिसमें कांग्रेस पार्टी के अलग-अलग नेता अलग-अलग मुद्दों पर पार्टी की राय रखते नजर आये थे।