“भ्रष्टाचार पे वार करो ” नाटक का कई स्थानों पर हुआ मंचन

128

        

बरौनी रिफाइनरी ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया। 01 नवम्बर, 2023 को चर्चित नाट्य संस्था रंगपुष्प, बेगूसराय ने नाटक “ भ्रष्टाचार पे वार करो ” का सफल मंचन किया। इस अवसर पर गोविंदपुर विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षक, स्टाफ़ कर्मियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।  सुश्री ख़ुशबू कुमारी के लिखित व निर्देशित नाटक ‘भ्रष्टाचार पे वार करो’ को बड़ी संख्या में दर्शकों ने देखा। भ्रष्टाचार के खिलाफ नुक्कड़ नाटक का सफल मंचन रिफानरी गेट न 01 , उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोविंदपुर, टाऊनशिप शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि स्थानों पर किया गया।   । नाटक को इतनी रोचकता से प्रस्तुत किया गया कि दर्शक सहज होकर संदेश ग्रहण कर रहे थे । अभिनेताओं में प्रिया कुमारी , चन्दन कुमार वत्स , मो.रहमान , , वैभव कुमार , दीपक कुमार , चन्दन कश्यप  सफलता पूर्वक अभिनय कर रहे थे ।  नाटक का लेखन व निर्देशन एनएसडी स्नातक ख़ुशबू कुमारी ने किया संगीत पर थे श्री राम , मिथुन कुमार ,रविकांत कुमार  ।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोविंदपुर के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इन प्रतियोगिताओं में गोविंदपुर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को एन राजेश, महाप्रबंधक (सतर्कता), नीरज कुमार, मुख्य प्रबन्धक (कर्मचारी सेवा, सीएसआर ) अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं विद्यालय के संकाय सदस्यों की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किया। इस कार्यक्रम में बरौनी रिफाइनरी के एन राजेश, महाप्रबंधक (सतर्कता), नीरज कुमार, मुख्य प्रबन्धक (कर्मचारी सेवा, सीएसआर ) , रवि भूषण कुमार, वरिष्ठ प्रबन्धक (कॉर्पोरेट संचार), गोविंदपुर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, स्टाफ कर्मी, विद्यार्थियों, विद्यार्थीगण और बरौनी रिफाइनरी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

बेगूसराय से एस आर आज़मी की रिपोर्ट