बरौनी रिफाइनरी ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

127

31 अक्तूबर, 2023 को देश के पहले गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 148वें जन्म दिवस पर बरौनी रिफाइनरी ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया। इस मौके पर अधिगम एवं विकास केंद्र के लोन में कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख आर के झा ने राष्ट्रीय एकता शपथ दिलवाई।

उन्होंने अपने सम्बोधन से सभी कर्मचारियों को विकसित भारत के निर्माण में एकता और अखंडता के महत्व को समझाया। और उसे आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दृढ़ता और मजबूत इच्छा-शक्ति के बलबूते संपूर्ण राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोया, जिसे हम सभी को और भी मजबूत करना है।

बरौनी रिफाइनरी के वरिष्ठ प्रबन्धक (कॉर्पोरेट संचार)  रवि भूषण कुमार के मुताबिक इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (तकनीकी), सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ. प्रशांत राऊत , महाप्रबंधक (सतर्कता) एन राजेश एवं महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधकगण, बीटीएमयू के प्रतिनिधि पीयूष कुमार राय, सीईसी, आईओओए और बरौनी रिफाइनरी के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

बेगूसराय से एस आर आज़मी की रिपोर्ट