हर स्तर पर मेरा सहयोग मिलता रहेगा: अमिता भूषण

163

बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की निवर्तमान अध्यक्ष और पूर्व विधायक श्रीमती अमिता भूषण ने नवमनोनीत महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉ शरबत जहाँ फ़ातिमा को उनके नये दायित्व क़े लिये शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा है कि महिला कांग्रेस इनके नेतृत्व में अपने राजनैतिक और सामाजिक दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन करेगी। महिला कांग्रेस क़े राष्ट्रीय अध्यक्ष क़े नाम भेजे गये सन्देश में इन्होने अपने लंबे कार्यकाल में दल और दलीय कार्यकर्त्ताओं से मिले सहयोग और सम्मान क़े लिये सबो का आभार भी व्यक्त किया है। अपने सन्देश में श्रीमती भूषण ने कहा है कि एक दलीय कार्यकर्ता क़े तौर पर राजनीति और सेवा की शुरुआत कर राष्ट्रीय महिला कांग्रेस क़े प्रदेश अध्यक्ष क़े तौर पर इतने लंबे अरसे तक सेवा मेरे लिये राजनीतिक जीवन की एक उपलब्धि है। इस दौरान मैंने अपनी सम्पूर्ण कर्मठता और क्षमता से इस उत्तरदायित्व क़े निर्वहन का प्रयास किया। उत्तरदायित्व क़े इस दौर में मुझे आपके नेतृत्व में काम करने का सौभाग्य मिला जहाँ आपके और महिला कांग्रेस की टीम द्वारा मुझे मिला सहयोग, समर्थन और प्यार मेरे जीवन क़े अनमोल धरोहर बन गये। आपके, आपकी पूरी टीम और स्थानीय टीम क़े प्रति इस सहयोग, सदभाव क़े लिये मैं हमेशा आभारी रहूंगी। नये नेतृत्व क़े चयन में आपकी सम्पूर्ण दूरदर्शिता की स्पष्ट झलक है जिसके लिये आपको साधुबाद। आगामी दिनों में इस नेतृत्व को हर स्तर पर मेरा सहयोग आवश्यकता क़े अनुसार मिलता रहेगा इसका मैं भरोसा देती हूँ। ज्ञात हो कि महिला कांग्रेस क़े इतिहास में सबसे लंबे कार्यकाल का सफलतापूर्वक निर्वहन का रिकॉर्ड अमिता भूषण क़े नाम दर्ज है जिसमें इन्होने महिला कांग्रेस को प्रदेश स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।