बरौनी डेयरी पर्यावरण, जल एवं ऊर्जा संरक्षण के लिए दृढ़ संकल्पितः सुनील रंजन मिश्रा

200

 

वृक्षारोपण करते बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक सुनील रंजन मिश्रा

हरियाली को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

बरौनी डेयरी पर्यावरण, जल एवं ऊर्जा संरक्षण के लिए दृढ़ संकल्पित है। और इसी संकल्प को पूरा करने और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ये बातें देशरत्न डा राजेन्द्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक संघ लि. बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक सुनील रंजन मिश्रा ने आवासीय एवं ईटीपी परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के मौके पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहीं।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के मौके पर बरौनी डेयरी से जुड़े लोग मौजूद थे। इस मौके पर मौजूद रहने वाले लोगों में हेमेंद्र कुमार, हरिशंकर त्रिपाठी, श्याम लाल सिंह, शिवशंकर श्रीवास्तव, सूर्यदेव, चन्द्रभूषण प्रसाद, सुभाष कुमार, गणेश सहनी,, वीरेंद्र कुमार महतो, भोला सिंह एवं शत्रुध्न आदि शामिल थे।

बेगूसराय से एस आर आज़मी की रिपोर्ट