कौशल्या फाउंडेशन ने निकाला सड़क सुरक्षा-यात्रा

109

माया कौशल्या फाउंडेशन ने सड़क सुरक्षा-यात्रा निकाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड के पास सङक पर गाङी लगाकर यात्री चढ़ा रहे वाहन चालकों की आरती उतारी। और गुलाब के फूल भेंट किए। साथ ही उन्हें ये भी बताया गया कि आपके सङक पर गाङी लगाने से आमलोगों का जीवन कितने खतरे में पड़ जाता है। जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस मौके पर मोटरसाइकिल सवारों से हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहनों में सवार से सीट बेल्ट लगाने की अपील की गई। इतना ही नहीं यात्रा के दौरान ईयर फोन ,ब्लू टूथ, मोबाइल आदि का उपयोग नहीं करने की भी गुजारिश की गई।

संस्था के सचिव रौशन कुमार ने कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना की। यात्रा के दौरान यात्रा की देखरेख वरीष्ठ शिक्षक रजनीकांत, आनंद, विकास, बम-बम आदि कर रहे थे। इस मौके पर रश्मि, सत्यम, अमृत, दौलत, दीपक, हर्ष, राहुल, प्रवीण, ऋषभ, सिद्धार्थ एवं अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

 

बेगूसराय से एस आर आज़मी की रिपोर्ट