परिवारों ने भी दी श्रद्धांजलि
बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के नंदलाल पट्टी में स्वर्गीय रामस्वरूप पासवान उर्फ दास जी के चौथे पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अप्रित की गई। बड़े सुपुत्र और प्रोन्नत मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक लक्ष्मण पासवान ने परिवार सहित श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि वे आध्यात्मिक प्रवृत्ति के थे। अपने जीवन-काल से ही वे सत्संग से जुड़े रहे। उन्होंने आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर से गुरु दीक्षा ली। और संतमत सत्संग का प्रचार-प्रसार करते रहे। 75 वर्ष की उम्र में 22 जून, 2017 को अपने पैतृक निवास नंदलाल पट्टी में उन्होंने आखिरी सांसें ली। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर संतमत सत्संग आश्रम नंदलाल पट्टी में आयोजन रखा गया है।
दूसरा मत ब्यूरो