ग्रामीण हलकों में अमिता भूषण का सघन दौरा

127

बेगूसराय सदर की पूर्व विधायक और प्रदेश की निवर्तमान कांग्रेस महिला सेल की अध्यक्षा श्रीमती अमिता भूषण इन दिनों जनता के बीच अपने सरोकार को प्रगाढ़ करने में जुटी हैं।लोगों क़े सुख दुख में लगातार शामिल हो रही हैं। लोगों क़े प्रति उनके इस जुड़ाव की स्थानीय स्तर पर जमकर चर्चा हो रही है। और उनके कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों को भी याद किया जा रहा है। यही वजह है कि अमिता भूषण क़े क्षेत्रीय भ्रमण में महिलाओं और युवाओं की खासी भीड़ देखी जा रही है।

श्रीमती भूषण ने 12 जुलाई, 23 को तकरीबन आधे दर्जन गांवों का भ्रमण किया। इस मौके पर बड़ी तादाद में लोगों ने उनसे अपना दुख-सुख साझा किया। उन्होंने कैथ, बरैठ, नीमा, चाँदपुरा, तुलसीपुर, आदि ग्रामीण क्षेत्रों क़े लोगों को हर तरह से साथ निभाने का भरोसा जताया।

पिछले दिनों ठनका गिरने से नीमा निवासी भीम साह की आसामयिक मृत्यु हो गई थी, उनके परिजनों से  मुलाकात की। और संवेदना साझा की।

इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, श्रीकांत राय, भासों तांती, सरपंच कमल किशोर पोद्दार,विजय शर्मा ,अर्जुन पोद्दार,रामपदारथ पासवान,जयप्रकाश गुप्ता,मोहन पासवान,हरेराम साह,रामप्रवेश साह,मो. इरशाद,चुनचुन राम,राजु पोद्दार, अजीत सहनी, प्रभांशु कुमार बिट्टू, राघव कुमार, कुमार रत्नेश टुल्लू आदि सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे।

 

बेगूसराय से एस आर आज़मी की रिपोर्ट