माउंट लिट्रा के छात्रों ने मनाया कारगिल विजय दिवस

184

मउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कारगिल विजय दिवस उत्साह से मनाया। BMP 8 के मंजू सभागार में एक झांकी का प्रस्तुतिकरण किया गया। इस अवसर पर बीएमपी आठ के समादेष्टा हृदयकान्त, श्रीमती वंदना कुमारी पुलिस उपाधिक्षक और उनके जवान उपस्थित थे |समादेष्टा हृदयकान्त ने बच्चों की प्रस्तुति देख कर प्रफुल्लित होते हुए कहा की देश की रक्षा डॉक्टर, पुलिस , इंजीनियर, वकील बन कर भी कर सकते हैं।

विद्यालय के निदेशक डॉ. मनीष देवा ने कहा कि विद्यालय बच्चों के बहुमुखी प्रतिभा निखारने के साथ साथ देश के प्रति अपने कर्तव्य को भी निर्वाहन करने के लिए कारगिल की लड़ाइयां , शहीद जवानों की जय गाथा के साथ साथ वतन-प्रेम की भावना को भी भरने का काम करती है।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शीतल देवा ने कहा की इतिहास साक्ष्य है, भारतीय जवान हर कठिन समय में धरती माँ और अपने तिरंगे की रक्षा करने करने के लिएत त्पर रहते हैं।

बेगूसराय से एस आर आज़मी की रिपोर्ट