बेगूसराय के पूर्व सांसद डॉ मोनाजिर हसन ने आरजेडी और जेडीयू पर तीखा प्रहार किया है। हाल ही में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से रिश्ता तोड़ने वाले मोनाज़िर ने अपना नया रास्ता अभी तक तय नहीं किया है। बेगूसराय पहुंचे मोनाजिर ने जिला परिसदन में प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज की पुनरावृति हो चुकी है। सीएम नीतीश कुमार पीएम बनने का सपना देख रहे हैं, जो कभी भी पूरा नहीं होगा। बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा चुकी है। और अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। मोनाजिर हसन ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यहा तक कह दिया कि महागठबंधन के नेतागण मलाई खाने में जुटे हैं। और सूबे की जनता बेहाल है।
बेगूसराय के पूर्व सांसद मोनाजिर हसन से जब पूछा गया कि आगे किस दल में जाएंगे, उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया। उन्होंने दावे के साथ कहा कि एनडीए सरकार में अल्पसंख्यक समुदाय पूरी तरह सुरक्षित है। और केंद्रीय सरकार इस समुदाय के विकास के लिए लगातार काम कर रही। मौके पर मौजूद समर्थकों के बीच एनडीए की तारीफ के पुल बांधकर उन्होंने इशारा कर दिया कि अगला ठिकाना उनका बीजेपी ही है। या एनडीए से ही उनका अगला वास्ता पड़ने वाला है।
दूसरा मत. कॉम के लिए बेगूसराय से एस आर आज़मी की रिपोर्ट