बेगूसराय के गांधी स्टेडियम के नवीनीकरण का दायित्व बरौनी रिफाइनरी ने उठाया

238

बीते तीन सितंबर को केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री एवं बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने गांधी स्टेडियम के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इंडियनऑयल, बरौनी रिफ़ाइनरी ने कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के अंतर्गत बेगूसराय के गांधी स्टेडियम के नवीनीकरण कार्य का दायित्व निभाया है। गांधी स्टेडियम परिसर में ज़िला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा, महापौर, श्रीमती पिंकी देवी, विधायक कुंदन कुमार, राजकुमार सिंह, सुरेन्द्र मेहता, बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर के झा, कार्यपालक निदेशक (तकनीक) सत्यप्रकाश एवं रिफाइनरी के अन्य अधिकारी, खेल प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि सहित अन्य अतिथिगण उपस्थिति थे।

अपने संबोधन में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सकारात्मक सोच के कारण यह कार्य हो रहा है। खेल राष्ट्रवाद का सबसे बड़ा प्रतीक है, और इसमें बरौनी रिफाइनरी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। बेगूसराय गांधी स्टेडियम का बहुत ही अच्छे स्तर पर सौंदर्यीकरण हो रहा है, और इसके लिए हम बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख आर के झा का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक एवं बरौनी रिफाइनरी प्रमुख आर के झा ने कहा कि देश के विकास यात्रा में इंडियन ऑयल भी लगन के साथ समर्पित है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय के इस गांधी स्टेडियम का नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है। इसमें पवेलियन, चेंजिंग रूम, शौचालय, महिला खिलाड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। इस कार्य को छह महीने में पूरे किए जाने का लक्ष्य है।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी ना सिर्फ रिफाइनरी का अपना कार्य कर रही है, बल्कि बेगूसराय एवं आसपास के क्षेत्र में भी समाज कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। कार्यक्रम को महापौर श्रीमती पिंकी देवी , विधायक कुंदन कुमार, राजकुमार सिंह एवं सुरेन्द्र मेहता ने  भी संबोधित किया।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (तकनीक) सत्य प्रकाश,  मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ प्रशांत राऊत एवं महाप्रबंधकगण, उपमहाप्रबंधकगण के अतिरिक्त महासचिव, बीटीएमयू, पीयूष कुमार राय,सीईसी, आफिसर्स एसोसिएशन, बरौनी रिफ़ाइनरी के अन्य अधिकारीगण, खेल प्रतिनिधि, अन्य अतिथिगण और पत्रकार उपस्थित थे।

बेगूसराय से एस आर आज़मी की रिपोर्ट