बरौनी डेयरी ने हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया

241

अनुशासित जीवन और अपने कर्तव्यों के प्रति जागरुक रहेंः विजय शंकर सिंह

बरौनी डेयरी को प्रगति के पथ पर अग्रसर रखने के लिए मिल-जुलकर काम करेः सुनील रंजन मिश्रा   

देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. यानी बरौनी डेयरी ने 73वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर डा. राजेंद्र प्रसाद की डेयरी में मौजूद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण करने वालों में बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक सुनील रंजन मिश्रा, डेयरी अध्यक्ष विजय शंकर सिंह, निदेशक मंडल के सदस्य- राम भजन सिंह, दीपक सिंह, योगेंद्र साह, सुशील महतो, रणजीत कुमार सिंह, राम उदगार पासवान, श्रीमती शांति देवी, श्रीमती पिंकी देवी, श्रीमती वीणा देवी एवं श्रीमती सुधा देवी समेत डेयरी के पदाधिकारी, कर्मी एवं श्रमिकगण शामिल थे।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर डेयरी के प्रबंध निदेशक सुनील रंजन मिश्रा एवं डेयरी अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने साझे तौर पर झंडा फहराया। इस मौके पर अपने संबोधन में डेयरी अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बरौनी डेयरी को उत्तर भारत की सर्वश्रेष्ठ डेयरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही अनुशासित जीवन और अपने कर्तव्यों के प्रति जागरुक होने का आह्वान भी किया।  वहीं अपने संबोधन में डेयरी के प्रबंध निदेशक सुनील रंजन मिश्रा संघ से हर तरह से जुड़े हुए लोगों से आह्वान किया कि बरौनी डेयरी को प्रगति के पथ पर अग्रसर रखने के लिए मिल-जुलकर काम करें।

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बरौनी डेयरी के दूसरे आला अधिकारी मो. हमीद उद्दीन भी मौजूद थे। इस मौके पर इनके अलावा अरविंद कुमार, सतीश चंद्र शुक्ला, हरिशंकर त्रिपाठी, यू. के. वर्मा, हेम कुमार राम, रुपेश कुमार, डा. जितेंद्र कुमार, राम मनोहर प्रसाद, वीरेंद्र महतो सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय गणमान्य की भी मौजूदगी रही।

ब्यूरो रिपोर्ट दूसरा मत, बेगूसराय