दूसरा मत 2002 से निरंतर निकलने वाली राष्ट्रीय पाक्षिक पत्रिका है। इसका उद्देश्य विशुद्ध राष्ट्रवाद, देशप्रेम और सच्चाई है। यह पत्रिका न डरती है न डराती है सिर्फ़ और सिर्फ़ देशप्रेम की भावना जगाती है। समाज और देश को जो सियासत विचलित करने की दिशा में क़दम बढ़ाती है, दूसरा मत उस बढ़ते क़दम को सावधान करती हुई देश हित में अपना विरोध दर्ज करती है।