बरौनी डेयरी ने मनाया 72वां गणतंत्र दिवस

720

इस संघ की उन्नति के लिए सबका प्रयास आवश्यकः एस के मिश्रा

देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. बरौनी डेयरी ने बरौनी स्थित अपने कार्यालय में 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौक़े पर डेयरी के प्रबंध निदेशक सुनील रंजन मिश्रा एवं अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने साझे तौर पर देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और झंडोत्तोलन किया।

प्रबंध निदेशक एस आर मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि इस संघ की उन्नति के लिए सबका प्रयास आवश्यक है। उन्होंने कोरोना काल में संघ से जुड़े सभी लोगों के साहसी कार्य व क़दम की सराहना की। उन्होंने संस्था से जुड़े लोगों से आह्वाण किया कि अपनी बात सीधे प्रबंधन के सामने रखें। हम उनका स्वागत करते हैं।

इस मौक़े पर अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने कहा कि हम अपने कामकाज से इस सहकारी संघ का झंडा ऊंचा कर दें। यही कर्तव्य-पथ देश के झंडे के ऊंचा करने में हमें सहयोग करेगा।

इस मौक़े पर निदेशक मंडल के सदस्य दीपक कुमार सिंह, श्रीमती वीणा देवी भी मौजूद थीं। इसके अलावा मोहम्मद हमीद उद्दीन, ओम प्रकाश सिंह, सतीष चंद्र शुक्ला, हरिशंकर त्रिपाठी, यू के वर्मा, विमल चौधरी, हेम कुमार, राम मनोहर प्रसाद, वीरेंद्र कुमार महतो एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिक आदि मौजूद थे।