बेगूसराय में कैंसर ऑपरेशन हुआ मुमकिन, ग्लोकल को मिला इसका श्रेय

865

बेगूसराय :
बेगूसराय में मौजूद ग्लोकल हॉस्पिटल ने जिला का पहला सफल कैंसर ऑपरेशन करने का श्रेय अपने नाम किया। यानी आप कह सकते हैं कि कैंसर का ऑपरेशन अब बेगूसराय में भी मुमकिन हो गया है। दरअसल पपरौर के 65 वर्षीय नागरिक जब जांच के लिए इस हॉस्पिटल में आए तो ग्लोकल के सर्जन डॉ. चंदन कुमार ने उन्हें टेस्टीकुलर कैंसर बताया। इसके बाद रोगी ने महावीर कैंसर संस्थान पटना में जांच कराया, तो वहां भी जांच के बाद कैंसर की पुष्टि कर दी गई। फिर रोगी ने ग्लोकल के सर्जन पर भरोसा करते हुए अपना ऑपरेशन कराया। उनका ऑपरेशन सफल हो गया।

इस सर्जरी टीम में डॉ. अमित कुमार (onco surgeon) एवं डॉ. चंदन कुमार (General Surgeon), एनेस्थेटिक डॉ. राजेश कुमार, असिस्टेंट, डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. आशुतोष कुमार शामिल थे।

ग्लोकल हॉस्पिटल के बिज़नेस मैनेजर कन्हैया कुमार ने बताया कि ग्लोकल हॉस्पिटल अपने स्थापना काल से ही बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है।

बेगूसराय से एस आर आज़मी की रिपोर्ट