कृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चे दिखे उमंग व उत्साहित

125

पूर्व विधायक प्रत्याशी पप्पू यादव ने बच्चों को राधा-कृष्ण बना उनके बीच गुजारा वक्त

प्रभात कुमार मिश्रा, दूसरा मत, बिहार / भागलपुर नाथनगर।

जय कन्हैया लाल की,मदन गोपाल की, हाथी घोड़ा पालकी, पलके झुकी और नमन हो जाए, मस्तक झुके और बंधन हो जाए, जो भक्त उनको सच्चे हृदय से कन्हैया को याद करें, उन्हें उनका दर्शन हो जाए!

पूरे भागलपुर जिले के साथ अन्य जिलों में भी जन्माष्टमी पर बच्चों में राधा-कृष्ण बनने का उत्साह व उमंग देखने को मिला, और बच्चे के अभिभावक राधा-कृष्ण के रूप में उन्हें सजाते-संवारते दिखे! नाथनगर में भी बच्चों के बीच राधा-कृष्ण के प्रतीक का दर्शन देखने को मिला, और अभिभावक भी भक्ति भाव वातावरण में डूबे रहे। वहीं पूर्व विधायक प्रत्याशी पप्पू यादव भी अपने बच्चों को राधा-कृष्ण के रूप में संजाया और पूजा की। पप्पू यादव कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बच्चे  को राधा कृष्ण बनाकर काफी उत्साह व आनंद में थे।  नाथनगर भागलपुर में सभी शिवालय और सभी मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आकाश यादव, अमन भारती, जानवी, मयंक, आर्यन, अनिल यादव, प्रवीण यादव, सोनाक्षी प्रिया, खुशी कुमारी, वर्षा कुमारी, मुस्कान कुमारी, समाजसेवी नीतू देवी भी शामिल थीं।