वशिष्ठ नारायण सिंह की पुण्यतिथि संक्रांति मिलन समारोह में हुई तब्दील

275

बेगूसराय: बेगूसराय जिला के वरिष्ठ नेता  और जिला परिषद पूर्व अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की पुण्यतिथि शहर मुख्यालय स्थित गांधी आश्रम में आयोजित की गई। इस मौक़े पर आयोजित समारोह को संक्रांति मिलन समारोह के नाम पर समर्पित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न दलों के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लेकर वशिष्ट बाबू को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिला कांग्रेस पार्टी के पूर्व जि़ला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन के संयोजन में आयोजित पुण्यतिथि संक्रांति मिलन समारोह में मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, वरीय अधिवक्ता बैजनाथ प्रसाद सिंह, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रामविलास सिंह, महेश सिंह, रामचंद्र सिंह, नंदकिशोर सिंह, चंदगीराम, विक्रम कुमार, शिव कुमार, बृजेश कुमार, प्रिंस रामानुज कुंवर, बाल्मीकि सिंह, पूर्व अध्यक्ष शांति स्वामी, पूर्व मेयर संजय कुमार, प्रोफेसर शालिग्राम सिंह, नारायण सिंह मुखिया, रंजीत कुमार, डॉक्टर रंजन चौधरी, लखन पासवान, मोहम्मद मतीन, शिव प्रकाश उर्फ ग़रीबदास, शशि शेखर राय, कंचन कुमारी सहित दर्जनों नेताओं ने शिरकत की। इस मौके पर उपस्थित जनों ने वशिष्ठ नारायण सिंह की निष्ठा ईमानदारी और जनसेवा और पार्टी के प्रति समर्पण की जमकर प्रशंसा की।

अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के संयोजक अभय कुमार सिंह सार्जन ने अपना उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने पूर्वजों की राह पर चल रहे हैं। अपने चाचा वशिष्ट बाबू से जो कुछ मैंने सीखा, उसे अमल में लाकर समाज सेवा और राजनीति कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि  मकर संक्रांति मिलन की परंपरा वशिष्ट बाबू ने ही अपने जीवन काल में शुरू की। उन्हीं के इस कार्य को मैं आगे बढ़ा रहा हूं।

बेगूसराय से एस आर आज़मी की रिपोर्ट