मटिहानी विधानसभा क्षेत्र को नई आकृति प्रदान करूंगा: राजकुमार सिंह

249

विकासशील कदमों से जोड़कर मटिहानी विधानसभा क्षेत्र को नए सिरे से संवारना और समस्याओं से उबारना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। यह उदगार मटिहानी से नव-निर्वाचित लोजपा विधायक राजकुमार सिंह ने दूसरा मत से बातचीत में प्रकट किया।

कड़े और तिकोने मु़काबले में एनडीए प्रत्याशी को परास्त कर जीत दर्ज करने वाले युवा तुर्क विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि संपूर्ण मटिहानी इला़के में एक लंबे समय से विकास के पांव ठिठके पड़े थे। क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, कटाव तथा पुनर्वास बदहाली से गुज़र रहा है। मटिहानी को सरकारी योजनाओं का जो अपेक्षित लाभ मिलना चाहिए था, वो अबतक नहीं मिला। इसका कारण जो भी रहा हो।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं ने हम पर भरोसा जताकर नया दायित्व सौंपा है। हम पूरी निष्ठा के साथ क्षेत्रीय समस्याओं के लिए ज़ोरदार संघर्ष करेंगे। मेरी सोच है कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र को एक नई आकृति मिले। सदन में शपथ लेने के साथ ही इस दिशा में हमने पहल शुरू कर दी है।