बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन सभागार में कलाकक्ष का 46 वाँ स्थापना दिवस

199

31 दिसंबर 2023 , बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन सभागार में कलाकक्ष का 46 वाँ स्थापना दिवस – सह – महाकवि काशीनाथ पाण्डेय शिखर सम्मान समारोह संपन्न हुआ।

विनोद कुमार सिंह ( सामाजिक सरोकार) , अरुण शाद्वल (साहित्य) , अवधेश प्रीत (पत्रकारिता ) , राजेन्द्र नरेन्द्र ( कला ) और द्वितीय शिखरोत्सुक सम्मान नन्दन कुमार ठाकुर समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशिष्टों को यह शिखर सम्मान दिया गया । कलाकक्ष के अध्यक्ष प्रो. बजेश पाण्डेय , बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के यशस्वी अध्यक्ष डॉ .अनिल सुलभ , जाग्रत कलाकोश डॉ . शंकर प्रसाद , वरिष्ठ शिक्षाविद सी बी सिंह , समाजसेवी आनंद मोहन झा एवं कला संरक्षक एल एन पोद्दार ने सम्मानित विभूतियों को माला , ऊर्ध्ववस्त्र , सम्मान पत्र और “घटधारिणी ” चित्र कृति भेंट किया ।

     महाकवि काशीनाथ पाण्डेय द्वारा संस्थापित संस्था के वार्षिकोत्सव में उन्हीं की रचना “कृष्ण राधायण ” का मनोहारी मंचन नृवागा संगीत अकादमी के प्रायः 40 प्रशिक्षु कलाकारों ने किया ।

काव्यनृत्य का निर्देशन व मंचसंचालन कलानेत्री डॉ. पल्लवी विश्वास , धन्यवाद ज्ञापन संस्था के उपाध्यक्ष रविचन्द्र पासबाँ ने किया । मंचस्थ छोटे बड़े प्रभावी कलाकारों में काशिका पाण्डेय ,भारती माणिकपुरी , मिशिका , त्रिशा , नव्या , नूपुर , अंशु राज , शास्त्र, भूमि , आर्णा प्रिया , नन्दिनी , राशि , श्रेया , आयुर्मान यास्क , ठाकुर दीपक सिंह, सानन्दा , आद्या , काव्या , वेदान्त ,वागीशा ,आकृति दिव्या आदि की शानदार प्रस्तुति रही।