बिहार की छह शख्सियतों को दिया जाएगा आचार्य हाशमी अवार्ड

709

पूर्व नौकरशाह एवं वरिष्ठ साहित्यकार मन्त्रेश्वर झा, मुक्तक सम्राट अशांत भोला, कस्तूरी झा कोकिल और सैयद अकील अख्तर, अशरफ़ याकूबी एवं सैयद असद आज़ाद को बिहार की राजधानी पटना में दिया जाएगा अवार्ड

कार्यक्रम का उद्घाटन पद्मश्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सी पी ठाकुर करेंगे। कार्यकम के मुख्य अतिथि पटना हाईकोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति जस्टिस राजेन्द्र प्रसाद हैं। आचार्य हाशमी की 12वीं पुण्यतिथि के विशिष्ठ अतिथि बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य इम्तियाज अहमद करीमी हैं।

पटना 17 जुलाई, 2023

मोज़फ़रा-पानापुर- वीरपुर को भारत के नक़्शे पर स्थापित करने वाले और बेगूसराय ज़िले को अपनी साहित्यक-यात्रा से गौरव प्रदान करने वाले आचार्य फजलुर रहमान हाशमी की 12 पुण्यतिथि पटना में मनाई जाएगी।

इस अवसर पर बेगूसराय की चार हस्तियों को आचार्य हाशमी अवार्ड से नवाज़ा जाएगा। बेगूसराय के पहले जिलाधिकारी मन्त्रश्वेर झा को मैथिली साहित्य के लिए आचार्य हाशमीअवार्ड प्रदान किया जाएगा। बेगूसराय के चर्चित साहित्यकार और मुक्तक सम्राट अशांत भोला को हिन्दी साहित्य में योगदान के लिए आचार्य हाशमी अवार्ड प्रदान किया जाएगा। बेगूसराय के जिला अनुश्रवण समिति (सैनिक कल्याण) के उपाध्यक्ष सैयद अकील अख्तर को सांप्रदायिक सौहार्द के लिए आचार्य हाशमी अवार्ड प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार से आचार्य हाशमी शिक्षक अवार्ड बेगूसराय के वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व प्रधानाचार्य कस्तूरी झा कोकिल को प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर चर्चित बाल कथाकार सैयद असद आज़ाद की पुस्तक मेघ देवता (कहानी-संग्रह)) का भी लोकार्पण होगा।

IM-1178-BC

इस मौके पर कोलकाता के अशरफ याकूबी को उर्दू साहित्य के लिए अवार्ड प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर दिल्ली के बाल कथाकार सैयद असद आज़ाद को ‘मेघ देवता’ पुस्तक से बाल साहित्य को समृद्ध करने के लिए आचार्य हाशमी बाल साहित्य अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

भव्य समारोह के बीच इन सभी को शॉल, शील्ड, प्रशस्ति-पत्र एवं इक्कीस सौ की नगद राशि प्रदान की जाएगी।

मंच के अध्यक्ष एवं ‘दूसरा मत’ के संपादक ए आर आज़ाद के अनुसार कार्यक्रम बिहार की प्रमुख साहित्यक संस्था बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वाधान में और आचार्य हाशमी सांप्रदायिक सौहार्द मंच के सौजन्य से आयोजित है। 20 जुलाई को अपराह्न 4:30 से कदम कुआं स्थित साहित्य सम्मेलन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र की प्रमुख हस्ती शामिल रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अनिल सुलभ करेंगे।

कार्यक्रम का उद्घाटन पद्मश्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सी पी ठाकुर करेंगे। कार्यकम के मुख्य अतिथि पटना हाईकोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति जस्टिस राजेन्द्र प्रसाद हैं। आचार्य हाशमी की 12वीं पुण्यतिथि के विशिष्ठ अतिथि बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य इम्तियाज अहमद करीमी हैं।