जीवछ कॉलेज में 76वें गणतंत्र की धूम

प्राचार्य डॉ. ‘रमण’ ने परिसर के कई महत्वपूर्ण कक्षों का किया उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर साहित्यकार और पत्रकार ए आर आजाद हुए शामिल
मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रवीण मिश्रा एवं कवि व शायर डॉ. ताहिर नवेली ने बतौर अतिथि की शिरकत
देश और देश की विभिन्न संस्था एवं संस्थानों की तरह 76वां गणतंत्र दिवस जीवछ महाविद्यालय मोतीपुर, मुजफ्फरपुर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राम नरेश पंडित ‘रमण’ ने झण्डोत्तोलन किया। मुख्य अतिथि के रूप में कवि, शायर, साहित्यकार एवं राष्ट्रीय पाक्षिक पत्रिका दूसरा मत के संपादक ए आर आजाद, मोतीपुर मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रवीण मिश्रा एवं कवि व शायर डॉ. ताहिर नवेली शामिल थे।
झण्डोत्तोलन के बाद महाविद्यालय के नव-निर्मित विभिन्न कार्यों का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राम नरेश पंडित ‘रमण’ ने अपने कर कमलों से किया। उन्होंने चेतना पुष्प परिसर संयुक्त भवन जिसके अंतर्गत ‘कौटिल्य’ शिक्षक कक्ष, ‘आर्यभट्ट’ आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ(आई.क्यू.ए.सी.), डॉ. राजेन्द्र प्रसाद परीक्षा नियंत्रण कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, एवं परीक्षा नियंत्रण कक्ष संयुक्त भवन को अत्याधुनिक रूप से सुसज्जित किया गया। इसके साथ ही ब्यॉज कॉमन रूम से सटे शौचालय भवन एवं पुराने भवन के लिए नव-निर्मित सीढ़ी एवं महाविद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के नाम की अंकित पट्टिका का उद्घाटन इसमें सम्मिलित है।
झण्डोत्तोलन एवं नव-निर्मित निर्माण कार्यों के उद्घाटन के बाद प्राचार्य की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम सह काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राम नरेश पंडित ‘रमण’ ने इस राष्ट्रीय पावन पर्व पर अपने संबोधन में सभी कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमने 76 वर्षों में अपने अथक प्रयत्नों से अपने देश को एक नई अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाई है, जो हम सब देशवासियों के लिए हर्ष और गर्व का विषय है।
इस मौके पर प्राचार्य ने अपनी कविताओं के माध्यम से भी देशभक्ति का संदेश दिया। प्राचार्य के अलावा अतिथियों एवं शिक्षकों ने भी अपने विचार एवं रचनाओं से देशभक्ति का संदेश दिया। महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. बिन्दा राम, डॉ. अम्बुजेश कुमार मिश्र, डॉ. जयपाल कुमार, डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ. शिवनंदन प्रसाद, डॉ. रितु किशोर, डॉ. आशा कुमारी एवं आगत अतिथियों ने भी इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र के प्रति सम्मान एवं देशप्रेम की भावना प्रकट की।
कार्यक्रम के दौरान दूसरा मत के संपादक ने प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राम नरेश पंडित ‘रमण’ को शॉल एवं अपनी हाल में विमोचित सात पुस्तकों में से चार पुस्तकें एवं दूसरा मत का साहित्य विशेषांक भेंट की।
इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. आशा कुमारी, डॉ. निर्भय कुमार सिन्हा, डॉ. दिनेश कुमार एवं कर्मचारी अरविन्द कुमार, प्रभाकर मिश्र, सुमित कुमार, मनोज कुमार, विजय कुमार एवं आनंद कुमार सहित अन्य सभी कर्मचारी और अधिकांश संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम के बाद प्राचार्य कक्ष में अतिथियों का स्वागत किया गया। प्राचार्य रमण ने अतिथि ए आर आज़ाद एवं डॉ. ताहिर नवेली को प्रतीक चिह्न एवं डायरी भेंट की । ’
ब्यूरो रिपोर्ट दूसरा मत