देश के जानेमाने पत्रकार और साहित्यकार ए आर आज़ाद की दो पुस्तकों का महामहिम ने किया लोकार्पण
दूसरा मत के सम्पादक एवं वरिष्ठ साहित्यकार ए आर आज़ाद की दो पुस्तकों का विमोचन बिहार के माननीय राज्यपाल जनाब श्री आरिफ़ मोहम्मद खान साहब ने किया। पहली पुस्तक ग़ज़ल संग्रह रूएज़मीं एवं दूसरी पुस्तक काव्य-संग्रह नदी है।
इस भव्य समारोह में सिक्किम के पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद,बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ, बिहार विधान परिषद के सदस्य एवं विश्व प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. राजवर्द्धन आज़ाद, केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, आगरा के निदेशक डॉ. सुनील बाबूराव कुलकर्णी एवं मॉरिशस की सुविख्यात लेखिका डॉ. सरिता बुधू की गरिमामयी मौजूदगी रही।
यह कार्यक्रम 20 दिसम्बर, 2025 (शनिवार) को पूर्वाह्न 11:20 बजे बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन, पटना सभागार में आयोजित हुआ।
