October 26, 2025

Doosra Mat

www.doosramat.com

जोरदार स्वागत के बीच फारबिसगंज कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य प्रो. (डा.) अवधेश कुमार यादव ने किया पदभार ग्रहण

शिक्षा में बेहतरी लाने और अनुशासन को कारगर करने का प्राचार्य ने भरोसा जताया

 

पूर्णिया यूनिवर्सिटी केफारबिसगंज कॉलेज, फारबिसगंज में प्रो. (डा.) अवधेश कुमार यादव  ने नवनियुक्त प्राचार्य के तौर पर पद ग्रहण किया। उन्होंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी के कुलसचिव कार्यालय में योगदान दिया। और फिर उन्होंने फारबिसगंज कॉलेज में पदभार ग्रहण किया। इस पद भार ग्रहण को कॉलेज के लोगों ने समारोह में बदल दिया। और उनका जोरदार व भव्य स्वागत किया गया।

मालूम हो कि प्रो. (डा.) अवधेश कुमार यादव अररिया जिला के भरगामा प्रखंड क्षेत्र के भटगामा गांव निवासी हैं। वे फारबिसगंज कॉलेज में आयोग से चयनित नियमित प्रधानाचार्य हैं। इससे पहले उन्होंने पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के बख्तियारपुर कॉलेज को अपने ज्ञान, कल्पना, परिकल्पना और पवित्र उद्देश्य के साथ ख़ूब संवारा है।

नवनियुक्त प्राचार्य प्रो. (डा.) अवधेश कुमार यादव ने अपने संबोधन में कॉलेज के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कॉलेज के विकास में प्राध्यापकों, प्राध्यापिकाओं और कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने सभी उपस्थित जनों से आह्वान किया कि इस कॉलेज को संवारने में सभी लोग अपना-अपना योगदान दें, जिससे देश के भविष्य का भविष्य सुधर और निखर सके। उन्होंने कहा कि हमारी प्रथम प्राथमिकता छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने सभई छात्र-छात्राओं से कहा कि सभी छात्र-छात्राओं की 75 फीसदी उपस्थिति जरूरी है।  शिक्षक, शिक्षिकाओं की समस्याओं का समाधान करवाने में अहम भूमिका निभाएंगे सभी छात्र छात्राओं का वर्ग में 75 प्रतिशत उपस्थिति जरूरी है। इसलिए छात्र-छात्राओं का अपनी कक्षाओं में उपस्थिति सुनिश्चित करना आवश्यक है।

गौरतलब है कि फारबिसगंज कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य प्रो. (डा.) अवधेश कुमार यादव ने ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा में वर्ष 2003 में संस्कृत के सहायक प्राध्यापक के तौर पर अपना योगदान दिया था। उसके बाद उन्होंने वर्ष 2011 में मगध यूनिवर्सिटी गया में योगदान दिया।

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटीकी स्थापना के बाद वर्ष 2020 में उन्होंने राम लखन सिंह यादव कॉलेज, बख्तियारपुर, पटना में प्रभारी प्राचार्य के पद पर नियुक्त हुए। उन्होंने एमएम कॉलेज पाटलिपुत्र में भी प्रभारी प्राचार्य के पद को सुशोभित किया। वे पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में कई पद पर रह चुके हैं।

नवनियुक्त प्राचार्य का स्वागत समारोह के अवसर पर पूर्व प्राचार्य प्रो. पीके मल्लिक भी मौजूद थे। इनके साथ-साथ  प्रो. एसएस झा, प्रो. रामनरेश सिंह, प्रो. मनोजकुमार राय, प्रो. प्रभाष कुमार यादव, प्रो. ललन कुमार, प्रो. राजेश कुमार, प्रो. संतोष कुमार झा, डा. धर्मेन्द्र कुमार, डा. राम नारायण पांडेय कर्मचारियों में सुनील कुमार, शक्तिनाथन, दीपक साह, प्रमोद कुमार, विक्रम कुमार, सुजीत कुमार, अमर बाल्मीकि, तबरेज आलम, सुश्री सोनी कुमारी, राधेश्याम यादव, संदीप कुमार, पिंटू कुमार, सिद्धार्थ कुमार एवं शिक्षक व कर्मचारीगण मौजूद थे।

 

ब्यूरो रिपोर्ट दूसरा मत

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *